सऊदी अरब में आले सऊद सरकार विरोध नोटों तक पहुंचा!
सऊदी अरब में लोगों द्वारा आले सऊद सरकार का विरोध दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, और इसके लियों विरोधियों और क्रांतिकारियों ने नया तरीक़ा अपनाया है जिसके माध्यम से वह अपनी बात को अधिकारियों और दुनिया के सामने रख रहे हैं।
सऊदी क्रांतिकारियों और विरोधियों द्वारा अपनाया गया यह नया तरीक़ा नोटों पर नारे और सरकार विरोधी बातें लिखना है। यह लोग नोटों पर पर नारे और सरकार विरोधी बातें लिखकर उनको सोशल साइटों पर वाइरल कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब में जब से शिया आलिमे दीन आयतुल्लाह शेख़ निम्र बाक़िर अलनिम्र को मौत की सज़ा सुनाई गई है तब से सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बढ़ोतरी हुई है।
सऊदी इंक़ेलाब आने वाला है।
जनता शहंशाही समाप्त करना चाहती है।
हम क़ैदियों की आज़ादी चाहते हैं।
सऊदी इंक़ेलाब
नई टिप्पणी जोड़ें