लेबनान इस समय बड़ी साज़िश का सामना कर रहा हैः हसन नसरुल्लाह
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने मोहर्रम की चांद रात की पहली मजलिस को संबोधित किया। सैयद हसन नसरुल्लाह ने इस मजलिस में इस्लामी समुदाय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने हज़रत इमाम हुसैन की मजलिसों में उपस्थित होने के महत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि चाहे जैसी भी परिस्थितियां हों लोगों को इन मजलिसों में भारी संख्या में उपस्थित होना चाहिए क्योंकि साक्षात उपस्थिति का महत्व कुछ और है। सैयद हसन नसरुल्लाह ने त्रिपोली और उत्तरी लेबनान की हालिया घटनाओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि त्रिपोली और उत्तरी लेबनान में भयानक षड्यंत्र पर काम हो रहा है। उनका कहना था कि इस षड्यंत्र से मुक़ाबले के लिए देश के अधिकारियों और जनता को एक जुट हो जाना चाहिए।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि करबला ने इस्लाम की रक्षा की और इसलामी समुदाय के आधारों को बचा कर रखा। उन्होंने बल देकर कहा कि लोगों की यह ज़िम्मेदारी है कि वह करबला की घटना के बारे में जानें और उसके बारे में गहन अध्ययन करें।
नई टिप्पणी जोड़ें