इराक़ी सेना और स्वंयसेवकों ने अन्तिम शिया क्षेत्र को भी आतंकवादियों से आज़ाद कराया

राजधानी बग़दाद से 65 किलोमीटर दूर स्थित जर्फ़ सख़र में आतंकवादियों के साथ भीषण लड़ाई के बाद इस क्षेत्र को आज़ाद करा लिया गया है और और इस क्षेत्र की सरकारी इमारतों पर दोबारा ईराक़ का झंडा फहरा दिया गया है।

टीवी शिया मोहर्रम का महीना आते ही इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिण में स्थित क्षेत्रों को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाने का कार्य आरम्भ हो गया है और इस अभियान का नाम आशूरा रखा गया है।

राजधानी बग़दाद से 65 किलोमीटर दूर स्थित जर्फ़ सख़र में आतंकवादियों के साथ भीषण लड़ाई के बाद इस क्षेत्र को आज़ाद करा लिया गया है और और इस क्षेत्र की सरकारी इमारतों पर दोबारा ईराक़ का झंडा फहरा दिया गया है।

इस बारे में एक इराक़ सुरक्षा अधिकारी ने बतायाः सेना और स्वंयसेवकों ने जर्फ़ अल सख़र के सारे रास्तों को को आज़ाद करा लिया है और आतंकवादियों के साथ भीषण लड़ाई और 60 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने के बाद इस क्षेत्र को अपने कंट्रोल में ले लिया है।

इराक़ी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहाः ज़र्फ़ अल सख़र सामरिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस क्षेत्र में बग़दाद एयरपोर्ट, फ़ुरातुल अवसत और कर्बला से सीधा मिलता है और बग़दाद के आसपास के क्षेत्रों के लिये भी यह बहुत महत्वपूर्ण है।

नई टिप्पणी जोड़ें