पर्दा करने के कारण एक महिला पर अमरीका में हुआ हमला
हिजाब पहनने के कारण हमले का निशाना बनने वाली महिला के मित्र और समर्थक न्याय की मांग को लेकर न्यूयार्क में एकत्रित हुए।
नरदीन मोहसिन किसवानी पर ब्रूकलिन के बर्कले सेंटर में हुआ जहां इस्राईली बास्केटबाल टीम अपना मैच खेल रही थी। किसवानी के समर्थकों का कहना है कि वह सामूहिक रूप से अंजाम दिए जाने वाले इस अपराध पर न्याय चाहते हैं जिसे अमरीकी पुलिस ने पूर्ण रूप से अनदेखा कर दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिला को केवल इस लिए निशाना बनाया गया कि वह हिजाब पहने हुए थी और पुलिस ने दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की।
किसवानी ने कहा कि मैंने पुलिस गार्ड को मामले की सूचना दी जो वहां मौजूद था किंतु किसी ने कोई नोटिस नहीं लिया। किसवानी ने कहा कि वह बहुत डर गई थीं क्योंकि उस स्थान पर वह अकेली मुस्लिम महिला दिखाई पड़ रही थीं।
फ़िलिस्तीनी मूल के अमरीकी वकील अमीन हुसैन ने कहा कि ज़ायोनी समर्थक एकत्रित थे और स्थिति बहुत डरावनी हो गई थी। उन्होंने कहा कि बिल्कुल जातिवादी माहौल उत्पन्न हो गया था।
नई टिप्पणी जोड़ें