वहाबी आतंकवादियों के सफ़ाये का यह बेहतरीन समयः हसन नसरुल्लाह

लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव ने इस देश में तकफ़ीरी आतंकियों की समाप्ति के लिए स्वर्णिम अवसर उपलब्ध होने की सूचना दी है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने मुहर्रम का महीना आरंभ होने से पहले लेबनान के धर्मगुरुओं व धार्मिक वक्ताओं से अपनी वार्षिक मुलाक़ात में कहा कि आज प्रतिरोध का मोर्चा विजय की स्थिति में है और आतंकवाद से संघर्ष की राह लम्बी होने के बावजूद, तकफ़ीरी आतंकवादियों का जड़ से सफ़ाया करने के लिए स्वर्णिम अवसर उपलब्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि इस समय सीरिया के अलक़लमून और लेबनान के अरसाल क्षेत्रों में आतंकी बड़ी बुरी स्थिति में फंसे हुए हैं।

हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव ने कहा कि प्रतिरोध के संघर्षकर्ता और लेबनानी सैनिक विकसित साधनों से संपन्न हैं और दृढ़ संकल्प के साथ तकफ़ीरी आतंकियों से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सैयद हसन नसरुल्लाह ने इस बात का उल्लेख करते हुए आतंकवादी गुट आईएसआईएल का बाक़ी रहना अमरीका व तुर्की के हित में है, कहा कि इस समय सीरियाई सरकार के विरुद्ध जो षड्यंत्र जारी है उसका लक्ष्य वर्तमान राष्ट्रपति बश्शार असद को हटाना नहीं बल्कि नए मध्यपूर्व का गठन और प्रतिरोध के मोर्चे को कमज़ोर बनाना है।

उन्होंने कहा कि अमरीका, क्षेत्रीय देशों को डराने, उनसे विशिष्टताएं लेने और उनकी सेना को कमज़ोर बनाने के लिए आईएसआईएल को प्रयोग कर रहा है ताकि क्षेत्र में अपने प्रभाव को बढ़ा सके। नसरुल्लाह ने कहा कि आईएसआईएल के विरुद्ध बने गठजोड़ ने आरंभ से लेकर अब तक इस गुट के विरुद्ध जितनी बमबारी की है उतनी बमबारी इस्राईल ने वर्ष 2006 के 33 दिवसीय युद्ध में लेबनान के विरुद्ध केवल एक दिन में की थी।

नई टिप्पणी जोड़ें