इराक़, स्वंयसेवी भर्ती चौकी पर अमरीकी वायु सेना के बमबारी की!
अमरीकी लड़ाकु विमानों ने इराक़ी स्वंयसेवकों पर मीज़ाईल दाग़ें हैं।
अमरीकी लड़ाकु विमानों के हमले में दसियों स्वंयसेवी मारे गए हैं।
टीवी शिया अलआमल से प्राप्त समाचार के अनुसार, एक इराक़ी सुरक्षा सूत्र ने कहा है कि अमरीकी लड़ाकु विमानों ने इराक़ के दक्षिण में महमूदिया शहर के पास स्थित स्वंयसेवी चौकी को निशाना बनाया।
इस हमले में इराक़ी सेना का समर्थन कर रहे कुछ स्वंयसेवी मारे गये।
इराक़ी संसद में अलअहरार फ़ेडरशन के प्रतिनिधि नुवाल जुमा ने अमरीकी गठबंधन पर आरोप लगाया है कि वह एक तरफ़ तो ISIS के आतंकवादियों के हथियार सप्लाई कर रहे हैं और दूसरी तरफ़ इराक़ी सेना और स्वंयसेवकों पर बमबारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहाः अमरीका अपने हितों के कारण यह नहीं चाहता है कि आईएसआईएस समाप्त हो।
नई टिप्पणी जोड़ें