इराक़, कर्बला में कार बम धमाका, कई की मौत
अलआलम न्यूज़ एजेंसी ने कर्बला में आतंकवादियों द्वारा दो बम धमाकों की ख़बर दी है।
टीवी शिया अलआलम न्यूज़ एजेंसी ने आज इराक़ के पवित्र शहर कर्बला में कई कार बम धमाकों की ख़बर दी है जिसमें कई लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं।
इन आतंकवादी हमलों में तोवैरिज शहर के प्रवेश द्वार अलसलाम के चेक पोस्ट पर दो कार बमों में धमाका हुआ और तीसरी कार में इसी शहर के केन्द्र में स्थित एक रेस्टोरेंट के पास धमाका हुआ है।
नई टिप्पणी जोड़ें