ज़ायोनियों द्वारा मस्जिदुल अक़सा का अभूतपूर्व अपमान + चित्र


मस्जिदुल अक़सा के अहाते में ज़ायोनी सैनिक के संरक्षण में ज़ायोनियों द्वारा अपमान जनक कार्यवाहियों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार मीडिया ने ज़ायोनी सैनिकों के एक गुट की फोटो प्रकाशित की है जिनके पीछे मस्जिदुल अक़सा दिखाई दे रही है, और जिसमें यह लोग जूते पहने हुए मस्जिद के अहाते में दिखाई दे रहे हैं।

समाचार एजेंसी क़ुद्स के अनुसार सुलैमान उपासना स्थल के समर्थक नामक छात्र संघ के एक गुट ने रविवार की सुबह मस्जिदुल अक़सा पर धावा बोलते हुए इस मस्जिद के प्रांगण में हज़रत सुलैमान के काल्पनिक उपासना स्थल के बारे में उत्तेजित भाषा लिख कर मुसलमानों के आक्रोश को भड़का दिया। इस रिपोर्ट के अनुसार चरमपंथी ज़ायोनी छात्र ज़ायोनी सैनिकों की मदद से मस्जिदुल अक़्सा में घुस गए और यह ऐसी स्थिति में है जब ज़ायोनी पुलिस नमाज़ियों को बड़ी मुश्किल से इस मस्जिद में जाने देती है।

दो दिन पहले भी सुलैमान उपासना स्थल के समर्थक छात्र संघ ने रविवार को इस मस्जिद पर धावा बोलने की घोषणा की थी। इसी परिप्रेक्ष्य में मस्जिदुल अक़सा के एक दरवाज़े पर निवासियों और ज़ायोनी सैनिकों के बीच झड़प हुयी।

दूसरी ओर ज़ायोनी सैनिकों ने रविवार की सुबह पश्चिमी तट के विभिन्न इलाक़ों पर हमला करके कम से कम 13 फ़िलिस्तीनियों का अपहरण कर लिया। इस रिपोर्ट के अनुसार अपहृत फ़िलिस्तीनियों में ज़्यादातर हमास के सदस्य हैं।

ज्ञात रहे कि ज़ायोनी पुलिस लगभग हर दिन पश्चिमी तट के विभिन्न क्षेत्रों पर धावा बोल कर फ़िलिस्तीनियों को पूछताछ के बहाने पकड़ ले जाती है।

नई टिप्पणी जोड़ें