पहचानें कौन देता है ISIS की वीडियों हॉलीवुडी इफ़ेक्ट + तस्वीरें


Isis के साइबर मास्टर को पकड़ने के लिये 50 हज़ार डॉलर का इन्आम रखा गया है जिसको अहमद अबू समरा के नाम से जाना जाता है और जिसने अमरीका में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

टीवी शिया अलवसत एजेंसी से प्राप्त समाचार के अनुसार एफ़ बी आई ने आतंकवादी घटनाओं में लिप्त होने के कराण अबू समरा के गिरफ़्तारी का वारन्ट जारी किया है और जो भी उसको पकड़ने में सहायता करेगा उसको 50 हज़ार डॉलर का अन्आम देने की घोषणा की है।

अबू समरा 35 साल का है और 2009 में उसको आतंकवादी लिस्ट में डाला गया है, और यह ISIS की सोशल साइटों और पेजों को चलाने का काम करता है और अपने इस कार्य से लोगों के बीच तकफ़ीरी वहाबी विचारधारा को बढ़ावा देता है।

इंग्लैंड से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र डेली मेल ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि अबू समरा फ़्रांस में पैदा हुआ और अमरीका को बोस्टन में पला बढ़ा है और उसके पास अमरीकी नागरिकता है।

उसने एक कैथोलकि स्कूल में पढ़ाई की है और अमरीका की युनिवर्सिटी से नवीन टेक्नालोजी में शिक्षा ग्रहण की है।

अबू समरा की सोशल साइटों में महारत रखना कारण बना ताकि उसको ISIS में प्रवेश मिले ताकि उसके माध्यम से अमरीकी, बिर्टिश और कनाडाई युवकों को दाइश की तरफ़ बुलाया जा सके।

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस अबू समरा के नेत्रत्व में अपनी वीडियों, आडियों फ़ाइलों और तस्वीरों को नवीनतम टेक्नालोंजी का प्रयोग करते हुए सोशल साइटों पर डालता है, जिसमें पश्चिमी देशों के नागरिकों को ISIS में समिलित होने का निमंत्रण दिया जाता है।

नई टिप्पणी जोड़ें