बहरैन में चुनाव का राष्ट्रीय स्तर पर बहिष्कार


बहरैन की राजधानी के पश्चिम में स्थित अलदराज़ और अलदिया क्षेत्र के निवासियों ने संसदीय चुनाव के बहिष्कार की बात कही है।

टीवी शिया अलआम से प्राप्त समाचार के अनुसार अलदराज़ क्षेत्र के निवासियों ने एक बयान जारी करके संसदीय चुनाव के बहिष्कार की बात कही है, उन्होंने कहा है कि बहरैन में होने वाले चुनाव संवैधानिक नहीं है, और जो लोग इसमें खड़े हो रहे हैं वह भी लोगों के प्रतिनिधि नहीं है इसलिये हम इन चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं।

अलवेफ़ाक़ न्यूज़ एजेंसी ने कहाः अलदराज़ क्षेत्र के लोगों का कहना है कि संसदीय चुनाव प्रतिरोधक और धैर्य रखने वाली बहरैनी जनता की इच्छाओं का मज़ाक़ है जो पिछले चार सालों से आले ख़लीफ़ा शासन की यातनाओं को झेल रही है, इसीलिये यह चुनाव और चुनाव में खड़े होने वाले लोग बहरैन की आज़ाद आत्मा वाली जनता स्वीकार्य नहीं हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार अलदराज़ के लोगों ने संसदीय चुनाव के व्यापक और राष्ट्रीय स्तर पर बहिष्कार की मांग की है और राजनीतिक पार्टियों, संगठनों और लोगों से कहा है कि इन चुनावों का बहिष्कार करें।

दूसरी तरफ़ बहरैन की राजधानी मनाना के पश्चिम में स्थित अलदया क्षेत्र के लोगों ने भी बयान जारी करके आले ख़लीफ़ा के दिख़ावटी चुनाव का राष्ट्रीय स्तर पर बहिष्कार की का एलान किया है। और कहा है कि इन चुनावों में आले ख़लीफ़ा सरकार का मक़सद धोखेबाज़ी और लोगों की इच्छाओं की अनदेखी करना है।

नई टिप्पणी जोड़ें