शेख़ बाक़िर अल निम्र को मौत की सज़ा सुनाई गईः मीडिया सूत्र
मीडिया सूत्रों ने सऊदी अरब के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह निम्र बाक़िर अलनिम्र को मौत की सज़ा सुनाए जाने की सूचना दी है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इन सूत्रों ने कहा कि अदालत ने शेख़ निम्र के विरुद्ध यह फ़ैसला सुनाया है।
शेख़ नम्र के भाई ने भी अपने ट्वीटर पेज पर लिखा हैः अदालत ने शेख़ निम्र को मौत की सज़ा सुनाई है।
एक महीने पहले भी सऊदी अरब के सरकारी समाचार पत्रों ने कहा था कि रियाज़ की अदालत ने शेख़ निम्र को 17 की जेल और एक लाख सऊदी दीनार के जुर्माने की सज़ा सुनाई है, जिस न्यूज़ को शेख़ निम्र के भाई से सरासर ग़लत बताया था।
बहरैन की अलवसत न्यूज़ एजेंसी के अनुसार शेख़ निम्र के भाई ने भी उसको मौत की सज़ा सुनाए जाने की बात कही है, लेकिन इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
शेख़ निम्र को सितम्बर महीने में सऊदी अरब के एक बहुत ही सुरक्षित जेल में भेजा गया था और 800 से अधिक दिन हो गए है कि शेख़ निम्र सऊदी अरब की जेल में बंद हैं।
स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब की पुलिस ने 8 जनवरी को आप की कार का पीछा करके आप को गोली मार कर घायल कर दिया था और घायल अवस्था में ही अस्पताल ले जाने के बजाए जेल ले गए थे।
सऊदी सरकारी वकीलों ने उनपर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाए थे जिनको शेख़ निम्र के ग़लत बताया था और कहा था कि अदालत में उनको अपना पक्ष रखने का मौक़ा दिया जाए, लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया था।
मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि शेख़ निम्र के मामले में किसी भी प्रकार की न्यायिक मापदंड का ध्यान नहीं रखा गया है बल्कि यह फ़ैसला सरकार के इशारे पर सरकार विरोधियों को दबाने के लिये किया गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें