अमरीकी हमलों के बावजूद ISIS के बढ़ते क़दम!!

आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने कूबानी के लगभग 50 प्रतिशत भाग पर नियंत्रण कर लिया है।

तुर्की की सीमा से मिलने वाले सीरिया के सीमावर्ती नगर कूबानी की स्थिति पर नज़र रखने वाले पर्यवेक्षकों का कहना है कि अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई आक्रमणों के बावजूद आईएसआईएल के आतंकवादी कूबानी में आगे बढ़ रहे हैं।

इन आतंकवादियों ने कूबानी का लगभग 50 प्रतिशत भाग अपने नियंत्रण में कर लिया है।  हालांकि इससे पहले कुर्द अधिकारियों ने कूबानी में आईएसआईएल की किसी भी प्रकार की प्रगति की रिपोर्ट का खण्डन किया था।  इन अधिकारियों का कहना था कि कुर्द सुरक्षाबलों और आईएसआईएल के आतंकवादियों के बीच भीषण झड़पें चल रही हैं।

इसी बीच सीरिया में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़ेन दी मिस्तूरा ने आईएसआईएल के हाथों कूबानी में जनसंहार के प्रति सचेत किया है।  उन्होंने बताया कि कूबानी से निकलने का अब केवल एक ही रास्ता बचा है एसे में यदि कूबानी पर पूर्ण रूप से आईएसआईएल का नियंत्रण हो जाता है तो वहां पर जनसंहार की अशंका पाई जाती है क्योंकि इससे पहले आईएसआईएल ने जिन क्षेत्रों पर आक्रमण करके नियंत्रण स्थापित किया है वहां पर एसा ही किया है।

नई टिप्पणी जोड़ें