अमरीकी हमले ने अल-नुस्रा फ़्रंट और ISIS को एक किया
सीरिया में अलक़ायदा से सम्बंधित आतंकी संगठन अल नुस्रा फ़्रंट ने एक प्रमुख ने पश्चिमी देशों के हमले ने अल नुस्रा और आईएसआईएस को लंबी आपसी लड़ाई के बाद एक कर दिया है, और इन दोनों संगठनों ने अपनी मतभेदों को भुला दिया है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार अल नुस्रा के इस सरग़ना ने सी एन एन से बात करते हुए कहाः अमरीका और उसके सहयोगी देशों के हमले ने इस्लामी कट्टरपंथी गुटों ने एक करने में बहुत बड़ा रोल अदा किया है।
अबू अलमसना अल अंसारी जो हलब में अल नुस्रा फ़्रंट का प्रमुख है ने कहा पश्चिम के हमने ने अल नुस्रा और आईएसआईएस को एक कर दिया है और महीनों की आपसी लड़ाई के बाद यह दोनों गुट एक प्लेटफ़ार्म पर आ गये हैं, और आपसी मदभेदों को भुला दिया है।
उन्होंने कहाः हम सलीबियों की पंक्ति में खड़े हो कर मुसलमानों से नहीं लड़ सकते हैं।
अल अंसारी ने अल नुस्रा और आईएसआईएस के बीच अधिकारिक गठजोड़ को दूर की बात बताया और कहा कि यह गठजोड़ केवल सीरियाई सेना के विरुद्ध लड़ाई तक सीमित रहेगा, अगरचे ISIS ने अपनी जेलों में बंद कई अल नुस्रा फ़्रंट के सरग़नाओं को रिहा करके एक अच्छा संकेत दिया है।
उन्होंने कहा कि अल नुस्रा और ISIS के बीच समझौता हुआ है कि वह एक दूसरे के विरुद्ध नहीं लड़ेगें।
नई टिप्पणी जोड़ें