हिज़्बुल्लाह ने वहाबी आतंकवादियों के हमले को बनाया नाकाम, कई आतंकवादी ढेर
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने लेबनान-सीरिया सीमा पर तकफ़ीरी आतंकवादी गुट अल-नुसरा फ्रंट के हमले को नाकाम कर दिया।
सोमवार को अल-आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, हिज़्बुल्लाह के सूत्रों के अनुसार, अल-क़ायदा से जुड़े आतंकवादियों के हमले से पहले ज़ायोनी शासन ने दक्षिणी लेबनान में स्थित लेबनानी सेना की चौकियों पर गोलीबारी की, उसके बाद देश की पूर्वी सीमा पर आईएसआईएल और अल-नुसरा फ्रंट के सैकड़ों आतंकवादियों ने हिज़्बुल्लाह की चौकियों पर धावा बोल दिया।
हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाही में लगभग दो दर्जन तकफ़ीरी आतंकवादी ढेर हो गए हैं।
लेबनान के टीवी चैनल अल-मनार की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया की सीमा से लगे इलाक़े में तकफ़ीरी आतंकवादियों के हमले के बाद हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाही में आतकंवादियों को भारी जानी व माली क्षति पहुंची है।
दूसरी ओर ज़ायोनी शासन ने दक्षिणी लेबनान के शबआ इलाक़े में स्थित सेना की एक चौकी ओर गोलीबारी की और आगे बढ़ने का प्रयास किया लेकिन लेबनानी सैनिकों ने जवाबी फ़ायरिंग करते हुए ज़ायोनी सैनिकों को पीछे हटने पर बाध्य कर दिया।
नई टिप्पणी जोड़ें