फ़िलिस्तीनी नागरिकों पर इस्राईली सेना का हमला, कई को किया गिरफ़्तार

पश्चिमी तट पर ज़ायोनी सैनिकों के हमले के बाद फ़िलिस्तीनियों से उनकी झड़पें हुई हैं।

सोमवार की सुबह इस्राईली सैनिकों ने जेनीन नगर के दक्षिण में स्थित याबुद कालोनी पर हमला किया और फ़िलिस्तीनी युवाओं पर फ़ायरिंग की। ज़ायोनी सैनिकों ने इसी प्रकार तुलकर्म, क़लक़ीलिया, रामल्लाह, बैत लहम और अलख़लील के क्षेत्रों पर हमले करके 11 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर लिया।

यह ऐसी स्थिति में है कि जब फ़िलिस्तीन में बंदियों की संस्था ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2000 में आरंभ होने वाले मस्जिदुल अक़सा के इंतेफ़ाज़ा आंदोलन से लेकर अब तक ज़ायोनी शासन ने 85 हज़ार फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है। इस समय भी लगभग सात हज़ार फ़िलिस्तीनी ज़ायोनी शासन की जेलों में बंद हैं।

दूसरी ओर ज़ायोनी सेना ने सोमवार की सुबह नाबलुस नगर के पूर्व में स्थित ख़रबा तवील क्षेत्र पर कई बुल्डोज़रों के साथ हमला किया और इस क्षेत्र के बिजली आपूर्ति तंत्र को ध्वस्त कर दिया। ज़ायोनी सैनिक आए दिन इस क्षेत्र पर हमले करते रहते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें