सऊदी अरब ने चार हज़ार हाजियों को डिपोर्ट किया


सऊदी अरब से प्राप्त होनी वाले समाचारों के अनुसार इस देश के अधिकारियों ने पिछले कुछ दिनों में चार हज़ार हाजियों के ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से सऊदी अरब आने, या वीज़ा सही न होने के कारण उनके देशों को वापस भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि यह हाजी विभिन्न अरबी और ग़ैर अरबी देशों के थे। सऊदी मीडिया सूत्रों के अनुसार यहां तक कुछ सऊदी नागरिक जिनके पास हज में समिलित होने के लिये आवश्यक काग़ज़ नहीं थे उनको भी सऊदी अधिकारियों ने उनके शहरों को वापस भेज दिया है।

इस बारे में हज के अवसर पर विशेष गठित बलों के कमांडर मोहम्मद वलीदी ने बतायाः मक्का शहर में आने वाले हर रास्ते पर विशेष अधिकारियों के साथ हमने 60 चेक पोस्ट बनाए हैं ताकि हाजियों का प्रवेश आसान हो सके।

उन्होंने कहाः यह सारे अधिकारी हाजियों का वीज़ा और दूसरे दस्तावेज़ बहुत तीव्रता से चेक करते हैं और अगर वीज़ा या दूसरे काग़ज़ों में कोई ख़ामी न हो तो उनको शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाता ही लेकिन अगर कोई त्रुटि हो तो उच्च अधिकारियों के सामने रखा जाता है और अगर कोई हल न निकल सके तो हाजी को उसके शहर या देश वापस भेजा जा सके।

नई टिप्पणी जोड़ें