तुर्की में शौक्षिक केन्द्रों में होने वाले भेदभाव के विरुद्ध अलवी शियों का बड़ा प्रदर्शन
तुर्की के अलवी संगठनों ने इस देश की राजधानी आंकारा में एक बड़े प्रदर्शन के लिये लोगों को बुलाया है।
अलवी शियों पर धार्मिक भेदभाव जैसे शिक्षा में दीन विषय का अनिवार्य होना के विरुद्ध होने वाले यह प्रदर्शन अक्टूबर की 12 तारीख़ को होंगें।
इन प्रदर्शनों नें समिलित होने के लिये कुर्दों और तुर्की के दूसरे अल्पसंख्यकों को बुलावा भेजा गया है ताकि शिक्षण संस्थानों में सारे धर्मों को ज़बर्दस्ती एक किये जाने के विरुद्ध प्रदर्शन किया जा सके।
कुछ समय पहले भी अलवी शियों ने उर्दूग़ान सरकार के भेदभाव पूर्ण कार्यवाहियों के विरुद्ध इस्तांबुल शहर में प्रदर्शन किया था, और सरकार से अल्पसंख्यकों के अधिकारों की पूर्ति की मांग की थी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि तुर्की एक लाइक देश है और एक लाइक देश में शिक्षा में दीन के विषय का अनिवार्य होना और धार्मिक केन्द्र की स्थापना का कोई अर्थ नहीं है, क्योंकि यह केन्द्र केवल हनफ़ी मज़हब के मानने वालों के लिये कार्य करते हैं और इनको यह अधिकार नहीं है कि वह दूसरे मज़हब वालों को भी अपने जैसे कार्य करने पर विवश करें।
नई टिप्पणी जोड़ें