सऊदी पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बनाया गोलियों का निशाना + चित्र
सऊदी सुरक्षा बलों ने सऊदी अरब के क़तीफ़ शहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन में उपस्थित होने वालों लोगों पर हमला बोला और उनको गोलियों का निशाना बनाया।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार सऊदी सरुक्षा बलों ने कल रात शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला कर दिया और उनपर गोलियां बरसाईं, और घायल लोगों को घटना स्थल से हटा दिया और एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है।
घायल लोगों में एक 28 साल का बासिम अली अलक़दीही है बाक़ी चार घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
सऊदी अरब की साइट अलअहद ने लिखा कि आज सुब से क़तीफ़ शहर पुलिस के घेरे में है और जगह जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें