हसन नसरुल्लाहः अमरीका में आतंकवाद से लड़ने की योग्यता नहीं है
हिज़्बुल्लाह लेबनान के प्रमुख सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने लेबनान और क्षेत्र के बदलते हालात और अमरीका द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई के दावे के बारे में हिज़्बुल्लाह के दृष्टिकोण को स्पष्ट किया।
टीवी शिया हसन नसरुल्लाह ने अलआलम चैनल से लाइव दिखाई जाने वाली आपनी बातचीत में लेबनान के अरसाल में लेबनानी सैनिकों की गिरफ़्तारी के बारे में कहाः लेबनानी सैनिकों की गिरफ़्तारी के बारे में एक प्रकार का राजनीतिक खेल खेला जा रहा है, लेकिन हम सच्चाई के साथ इन सैनिकों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों की सुरक्षा करेंगे, लेबनानी सैनिकों का मामला एक राष्ट्रीय, और मानवीय मामला है, जो सारे लेबनानियों के लिये हैं।
हसन नसरुल्लाह ने ISIS के विरुद्ध अमकीरी गठबंधन पर बोलते हुए कहाः हिज़्बुल्लाह ISIS के विरुद्ध हैं और हर उस तकफ़ीरी गुट का विरोध करता है जो लोगों के विरुद्ध जंग कर रहे हैं, और हिज़्बुल्लाह इन लोगों के मुक़ाबला करने के लिये तैयार है।
उन्होंने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमरीकी हमले के बारे में कहाः हम सीरिया में अमरीकी हस्तक्षेप का विरोध करते हैं चाहे यह हस्तक्षेप सीरियाई सरकार के विरुद्ध हो या हथियारबंद गुटों के विरुद्ध।
उन्होंने कहाः अमरीका आतंकवाद की जड़, उसका समर्थक और ज़ायोनी शासन का समर्थक है, और अमरीका ने आतंकवादी गुटों को अस्तित्व में लाने में बड़ा रोल अदा किया है, और व्यवहारिक स्तर पर अमरीका आतंकवादियों से लड़ाई की योग्यता नहीं रखता है, और दूसरी तरफ़ जैसा कि ओबामा ने कई बार कहा है यह गठबंधन अमरीकी हितों की सुरक्षा के लिये हैं और हमारा अमरीकी हितों से कोई लेना देना नहीं है। वह गठबंधन जो अमरीकी नौकर हो और जिसमें देशों के हितों का ध्यान न रखा जाए उसकी हमारी नज़रों में कोई अहमियत नहीं है।
हसन नसरुल्लाह के अनुसार यह गठबंधन सीरिया में दोबारा अमरीकी कंट्रोल के लिये किया जा रहा है, और अमरीका नया ठिकाना या फिर क्षेत्र में अपनी पालीसियों को थोपना चाहता है।
हिज़्बुल्लाह प्रमुख ने कहाः हम उन हथियारबंद गुटों की आर्थिक सहायता और हथियार की सप्लाई रोके जाने की मांग करते हैं जो आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई के नाम पर होने वाले गठबंधन में समिलित हो कर लेबनान को निशाना बनाना चाहते हैं, और इसी प्रकार हम चाहते हैं कि लेबनानी सेना को हथियारों से लैस किया जाए और बेघर हो चुके लोगों की समस्याओ के सुलझाने में लेबनान की सहायता की जाए जो आतंकवाद की बहुत सी समस्याओं का हल है।
हसन नसरुल्लाह ने कहाः हम सबको एक साथ सीरिया सरकार के समर्थन और आतंकवाद के विरुद्ध उठ खड़े होना चाहिए। हम शक्तिशाली है कमज़ोर नहीं है कि यह आतंकवादी जिस प्रकार चाहे हमको डराए धमकाएं।
नई टिप्पणी जोड़ें