यमन के हौसी शियों के विरुद्ध जिहाद वाजिब हैः वहाबी मुफ़्ती

टीवी शिया सऊदी अरब के एक मुफ़्ती अब्दुल अज़ीज़ अल तरीफ़ी ने ट्वीटर पर यमन के हौसी शियों के विरुद्ध जिहाद को वाजिब बताया है।

अल तरीफ़ी ने ट्वीटर पर लिखाः हौसियों और यमन में लोगों की एकजुटता के विरुद्ध जिहाद वाजिब है, इस्लाम अक़ीदा का धर्म है और केवल नारों से काम नहीं चलेगा और जो लोग जिहाद में साथ नहीं देंगे वह उत्तरदायी हैं।

इस मुफ़्ती ने यह फ़तवा उस समय दिया है कि जब सऊदी अरब से समाचार पत्रों ने एक आवाज़ में यमन में अंसारुल्लाह क्रांति की सफ़लता पर क्रोध प्रकट किया है और इस देश में नई व्यवस्था पर चिंता प्रकट की है।

सऊदी अरब से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र अल शर्क़ुल अवसत ने एक लेख में अबदे रब्बे मंसूर हादी को यमन का राष्ट्रपति चुना जाना एक ग़ल्ती बताया है और कहा है कि इस व्यक्ति के पास राजनीतिक समझ नहीं है।

इसी समाचार पत्र ने एक दूसरे लेख में यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अबदे सालेह को हौसियों का साथी बताया और उनकी निंदा की है।

नई टिप्पणी जोड़ें