वहाबियों और सेना के हमले के बाद यमन की क्रांति ने आक्रमक रुख़ अपनाया

यमन की राजधानी सनआ में एक सैन्य ठिकाने पर क्रांतिकारियों का नियंत्रण हो गया है।

यमन में अलहौसी गुट के अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रवक्ता ने बताया है कि सनआ में टेलीविजन की इमारत के निकट स्थित सेना की चौथी ब्रिगेड की छावनी जन समितियों के नियंत्रण में आ गई है। मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने रविवार को बताया कि देश की क्रांतिकारी जनता के समर्थन में जन समितियों और सेना की चौथी ब्रिगेड के बीच झड़प हुई और इस ब्रिगेड की छावनी अब क्रांतिकारियों के नियंत्रण में है।

उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि चौथी ब्रिगेड ने जान बूझ कर टेलीविजन की इमारत के निकटवर्ती क्षेत्रों को झड़प के मैदान में परिवर्तित कर दिया, कहा कि जन समितियां किसी भी स्थिति में टीवी की इमारत पर हमला नहीं करना चाहती थीं। अब्दुस्सलाम ने कहा कि झड़पों की समाप्ति के बाद जन समितियों ने टीवी की इमारत की सुरक्षा की और इस समय बहुत से पुलिसकर्मी इस इमारत की रक्षा के लिए इसके भीतर गए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें