आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में मित्र देशों की सहायता की जाएः आयतुल्लाह सीस्तानी
इराक़ के वरिष्ठतम शीया धर्मगुरू आयतुल्लाह अली सीस्तानी ने बग़दाद को सलाह दी है कि वह आईएसआईएल के विरुद्ध लड़ाई में बाहरी शक्तियों पर भरोसा न करे।
आयतुल्लाह सीस्तानी के प्रतिनिधि ने पवित्र नगर कर्बला की नमाज़े जुमा में कहा कि आयतुल्लाह सीस्तानी के अनुसार बाहरी शक्तियां भरोसे के क़ाबिल नहीं हैं, इराक़ को अपने मित्र देशों के सहयोग से आतंकवादियों का मुक़ाबला करना चाहिए।
ज्ञात रहे कि इराक़ के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाह सीस्तानी शुरू ही से कहा रहे हैं कि आईएसआईएल के आतंकियों का मुक़ाबला करने केलिए इराक़ी सरकार, सेना और जनता को एकजुट हो जाना चाहिए तथा मिलकर कार्यवाही करनी चाहिए। आयतुल्लाह सीस्तानी के फ़तवे के बाद आतंकियों से लड़ने के लिए स्वयंसेवियों की बहुत बड़ी संख्या सामने आई जिसकी सहायता से सेना ने अनेक मोर्चों पर आतंकियों को मार भगाया जबकि शेष क्षेत्रों में सफलता के साथ कार्यवाही जारी है।
नई टिप्पणी जोड़ें