काज़मैन में आंतकवादियों का हमला, रौज़ा शहीद करने का प्लान फ़ेल

टीवी शिया गुरुवार के दिन पवित्र धार्मिक शहर काज़मैन पर आतंकवादी हमले के बाद इराक़ के विभिन्न राजनितिक पार्टियों ने इस हमले को शत्रुता पूर्ण और मानवता के विरुद्ध बताया और इराक़ी बलों से मांग की है कि इन दिनों में आतंकवादियों के हाथों में कोई बहाना न आने दें।

इराक़ी मीडिया के अनुसार आतंकवादियों का प्लान काज़मैन की जेल पर हमला करना था जिसमें बहुत से अपराधी और ISIS के आतंकवादी कैद हैं, उसके बाद वह क़ाज़मैन में स्थित इमाम मोहम्मद तक़ी और इमाम अली नक़ी अलैहेमुस्सलाम के रौज़ो पर हमला कर के उसकी शहीद करना था।

लेकिन आतंकवादियों का यह प्लान फेल हो गया और इस हमले में शामिल लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

क़ाज़मैन में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों पर हुए इस हमले में अब तक 40 लोगों की मौत हुई है और बहुत से घायल हुए हैं।

शिया राजनीतिक पार्टियों ने इस हमले को अमरीका की चाल बताया है और कहा है कि इस प्रकार अमरीका इराक़ में दोबारा वापसी करना चाहता है।

इसीलिए अहले हक़, हिज़्बुल्लाह इराक़, सद्र क्रांति जैसे संगठनों ने इस हमले की निंदा करते हुए इराक़ की सरकार से माग की है कि राजधानी में तुरन्त सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जाए।

नई टिप्पणी जोड़ें