ISIS मुसलमानों के बीच भूट डालने की अमरीकी हथकंडा

ईरान के स्वयंसेवी बल बसीज के प्रमुख ने कहा है कि अमरीका, आतंकवादी गुटों का गठन करके मुसलमानों के मध्य मतभेद फैलाने की चेष्टा में है।

 समाचार एजेंसी इस्ना की रिपोर्ट के अनुसार स्वयंसेवी बल के प्रमुख मुहम्मद रज़ा नक़दी ने बैतुल मुक़द्दस की दिशा में नामक सैन्य अभ्यास के अवसर पर कहा कि इस्लामी जागरूकता की लहर पूरी दुनिया में फैल गयी और विश्व के समस्त स्वतंत्रता प्रेमी राष्ट्रों की नज़रें ईरान और ईरानी व्यवस्था पर लगी हुई हैं।

 उन्होंने ने कहा कि यमन, बहरैन, सऊदी अरब, अफ़ग़ानिस्तान, अफ़्रीक़ा, मिस्र और लीबिया में इस्लामी चेतना की लहर फैल गयी है। जनरल नक़दी का कहना था कि इस्लामी और ग़ैर इस्लामी देशों में इस्लामी जागरूकता की लहर आरंभ हो गयी है और सब ही ईरान पर आशा की नज़र लगाये हुए हैं।

 बसीज के प्रमुख ने आईएस की ओर संकेत करते हुए कहा कि आज शत्रुओं ने धर्म के नाम पर एक धर्म विरोधी गुट का गठन कर दिया है जिसका मुख्य लक्ष्य मुसलमानों के मध्य मतभेद के बीज बोना है और मुसलमानों को इन षड्यंत्रों से होशियार रहना चाहिए।

नई टिप्पणी जोड़ें