आतंकवाद से लड़ाई के नाम पर आतंकवादियों की सहायता!!

अमरीका के रक्षा सचिव ने कहा है कि isis के मुक़ाबले के लिये यह देश सीरिया में उनके विरुद्ध हवाई हमले करेगा और सीरिया में 5000 हथियारबंद लोगों को ट्रेनिंग देगा।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार चाक हेगेल ने अमेरिका में सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति की बैठक में कहाः ISIS के विरुद्ध जंग में सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद से कोई बात नहीं की जाएगी।

उन्होंने अमरीका द्वारा फ़्री सीरियन आर्मी के 5000 हथियारबंद लोगों को ट्रेनिंग दिये जाने के बारे में बताता हुए कहाः हम सीरिया में अपने मज़बूत मित्र चाहते हैं।

हेगेल ने कहा कि सऊदी अरब सीरिया मे हथियार बंद लोगों को 250000 डॉलर की सहायता करेगा, उन्होंने सीरिया में उपस्थित इन आतंकवादियों को उदारवादी विपक्षी का नाम दिया है!!!!

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष मार्टिन डेम्पसे जो कि इस बैठक में उपस्थित थे ने कहाः सीरिया पर हमले लगातार और बड़ी मात्रा में होगे।

नई टिप्पणी जोड़ें