अमरीकाः हम आतंक के विरुद्ध लड़ाई और सीरिया में आतंकवादियों का समर्थन जारी रखेंगे!
अमरीका एक तो मध्यपूर्व में आतंकवादियों से संघर्ष के दावे कर रहा है और दूसरी ओर वाइट हाउस के प्रवक्ता ने सीरिया विरोधी आतंकवादियों को अधिक मज़बूत बनाए जाने की सूचना दी है।
अर्नेस्ट जॉश ने कहा कि वाशिंग्टन आतंकवादी गुट आईएस से संघर्ष पर बल देता है किंतु इसी का साथ वह सीरिया सरकार के विरोधी सशस्त्र गुटों का समर्थन भी जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि अमरीका व उसके कुछ घटक, सीरिया विरोधी गुटों को मज़बूत बना कर उन्हें आईएस के विरुद्ध संघर्ष के लिए सशस्त्र करेंगे।
इस बीच रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि सीरिया की अनुमति के बिना, आतंकवाद से संघर्ष के बहाने इस देश पर अमरीका का हमला, अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है। सेर्गेई लावरोफ़ ने कहा कि आईएस से संघर्ष के बहाने सीरिया पर किसी भी प्रकार का सीधा या परोक्ष हमला, एक ग़ैर क़ानूनी क़दम और अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन माना जाएगा।
नई टिप्पणी जोड़ें