आतंकी सरग़ना बग़दादी पैगम़्बर के बाद बेहतरीन इन्सान, और शाफ़ई काफ़िर हैं

इस बयान में कहा गया है कि दाइश के सदस्य बग़दादी के प्रति वफ़ादार रहें और पैग़म्बर के बाद बग़दादी ही सबसे उच्च व्यक्ति, है और कहा गया है कि शाफ़ई मज़हब के मानने वाले काफ़िर हैं।

टीवी शिया ISIS की फ़िक़्ह परिषद ने एक बयान जारी करके अपने सदस्यों से शत्रु से जिहाद की राह में सब्र और धैर्य से काम लेने की बात कही है।

इस बयान में आतंकवादी संगठन ISIS के सदस्यों के कहा गया है कि ख़लीफ़ा अबू बक्र बग़दादी के लिये वफ़ादार रहें, और कहा गया है कि बग़दादी इस धरती पर अकेला धार्मिक हाकिम है और पैग़म्बरे इस्लाम (स) के बाद व्यहारिक आधार पर सबसे पूर्ण इन्सान है!!!

दूसरी तरफ़ बग़दादी ने एलान किया है कि अहले सुन्नत के चार मज़हबों में से शाफ़ई मज़बह भी शियों के क़रीब होने के कारण इस्लामी मज़हब नहीं है और इस मज़हब के मानने वाले भी काफ़िर हैं।

बग़दादी का यह बयान कुर्द के पेशमर्गा बलों से ISIS की मुठभेड़ के बाद जारी हुआ है, बग़दादी ने पेशमर्गा की तरफ़ इशारा करते हुए कहाः जो लोग जाति के आधार अपने आप को इस्लाम से जोड़ते हैं वह वास्तव में मुसलमान नहीं है।

नई टिप्पणी जोड़ें