भाजपा ने मदरसों के बताया आतंक का गढ़
भारत में सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ लव जेहाद के नाम पर नफ़रत के प्रचार में उस समय और तेज़ी आ गई जब बीजेपी के एक सांसद साक्षी महाराज ने मदरसों को देश का दुश्मन क़रार दे दिया।
साक्षी महाराज ने आरोप लगाया कि मदरसों में आतंकवाद की तालीम दी जाती है। उन्होंने कहा कि मदरसे आतंकवाद की शिक्षा का गढ़ हैं।
इस बीच भारत में जहां बीजेपी के सांसद के घृणात्मक बयान की चौतरफ़ा निंदा हो रही है, वहीं सबको साथ लेकर देश को आधुनिक बनाने की बात करने वाले प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे हैं।
राजनीतिक टीकाकारों का मानना है कि मोदी की ख़ामोशी से ज़ाहिर होता है कि बीजेपी पूर्व नियोजित ढंग से इस दिशा में आगे बढ़ रही है और वोटों के ध्रुवीकरण के लिए यह सब किया जा रहा है।
दूसरी ओर गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने लव जेहाद के नाम पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया हुआ है। उनका कहना है कि मुसलमान हिंदु लड़कियों से शादियां रचाकर उन्हें मुसलमान बना रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें