ISIS ने एक ब्रिटिश नागरिक का गला काटा, जारी की वीडियो

तकफ़ीरी आतंकवादियों ने एक नया वीडियो जारी है जिसमें कथित रूप से ब्रितानी बंधक डेविड हेन्ज़ का गला काटते हुए दिखाया जा रहा है।

शनिवार को तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएस ने यह फ़ूटेज पोस्ट की जो इससे पहले वाले वीडियो से मिलता जुलता है जिसमें दो अमरीकी पत्रकार जेम्ज़ फ़ोली और स्टीवन सॉटलॉफ़ का गला रेतते हुए दिखाया गया है।

इस वीडियो में चेहरे पर मुखौटा लगाए एक आतंकवादी प्रकट होता है और यह कहता है कि यह हत्या ब्रितानी प्रधान मंत्री डेविड कैमरन के आईएस के ख़िलाफ़ अमरीका की अगुवाई में बनने वाले गठबंधन में शामिल होने का जवाब है। काला कपड़ा पहने ब्रितानी लहजे में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई देता है, “ कैमरन इस ब्रितानी व्यक्ति को पेशमर्गा फ़ोर्सेज़ को सशस्त्र करने पर आधारित तुम्हारे वादे की क़ीमत चुकानी पड़ रही है।”

ब्रितानी प्रधान मंत्री ने इससे पहले आईएस के ख़िलाफ़ लड़ाई में कुर्दों को सशस्त्र करने की बात कही थी।

आईएस की ओर से जारी इस वीडियो फ़ूटेज में हेन्ज़ ने ब्रितानी प्रधान मंत्री पर अमरीकियों को मना करने का साहस न होने का आरोप लगाया। हेन्ज़ ने आईएस के ख़िलाफ़ लड़ाई में ब्रिटेन के शामिल होने की ओर इशारा करते हुए कहा, “दुर्भाग्यवश हम ब्रितानी लोगों को अंततः अपनी संसद के स्वार्थी फ़ैसलों की क़ीमत चुकानी पड़ेगी।”

बली का बकरा बनने वाले 44 वर्षीय ब्रितानी व्यक्ति को ख़बरों के अनुसार पिछले साल इराक़ में आईएस ने पकड़ा था। यह ब्रितानी स्कॉटलैंड के पर्थ इलाक़े का है और दो बच्चों का बाप है। इस वीडियो में एक और बंधक दिखाई दे रहा है जिसका नाम ऐलेन हेनिंग है जिससे मुखौटा लगाए आतंकवादी यह कहते हुए सुनायी दे रहा है कि यदि कैमरन ने आईएस के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रखी तो उसे भी मार दिया जाएगा। यह वीडियो रेकिस्तान के इलाक़े में लिया गया है जो पिछले दो वीडियो फ़ूटेज जैसा है कि जिसमें मारे जाने वाले अमरीकी नारंगी रंग के कपड़े पहने हुए दिख रहे थे।

इस घटना पर प्रतिक्रिया में ब्रितानी प्रधान मंत्री डेविड कैमरन ने कहा, “ यह एक निर्दोष राहत कर्मी की घृणित हत्या है। यह पूरी तरह शैतानी कृत्य है। मेरी सहानुभूति डेविड हेन्ज़ के परिजनों के साथ है जिन्होंने इस कठिन इम्मेहान में असमान्य साहस का परिचय दिया।”

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबाका ने भी हेन्ज़ की बर्बरतापूर्ण हत्या पर कहा है कि वाशिंग्टन ब्रिटेन के कंधे से कंधा मिलाए खड़ा है। ओबामा ने कहा, “ हम ब्रिटेन और क्षेत्र तथा विश्व के राष्ट्रों के व्यापक गठजोड़ के साथ मिल कर काम करेंगे ताकि इस घृणित कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटहरे में खड़ा कर सकें।”

इराक़ में 10 जून को मूसिल पर तकफ़ीरी आतंकवादियों के क़ब्ज़े के बाद से इस देश की सेना इन आतंकवादियों से लड़ रही है। इस समय इराक़-सीरिया के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों पर तकफ़ीरी आतंकवादियों का क़ब्ज़ा है। इराक़ में शीया, सुन्नी, कुर्द, ईसाई और ईज़दी कुर्दों सहित सभी संप्रदायों को आई एस के आतंकवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इन आतंकवादियों ने अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में ऐसे जघन्य अपराध किए हैं कि मानवता शर्मा जाए।

इस आतंकवादी गुट का सउदी गुप्तचर एजेंसी के साथ संपर्क है और माना जाता है कि इस्राइली शासन से इसे अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन मिल रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें