बग़दादी और अमरीकी सेनेटर जान मैक्केन के संबंधों का पर्दा फ़ाश

न्यूयार्क टाइम्ज़ ने अमरीकी सेनेटर जान मैक्केन और आईएस के मुखिया अबू बक्र बग़दादी के संबंधों पर प्रकाश डाला है। न्यूयार्क टाइम्ज़ ने अपने संस्करण में लिखा कि सीरिया और इराक़ में आईएस के विरुद्ध अमरीकी सैन्य हस्तक्षेप का समर्थन, मैक्केन के बग़दादी से संबंधों की अफ़वाह को नकारता है।

 अमरीकी सेनेटर जान मैक्केन आईएस के ख़तरों से निपटने के लिए सीरिया में अमरीकी सैन्य हस्तक्षेप के सबसे बड़े पक्षधर रहे हैं और हो सकता है कि इसी कारण बग़दादी से उनके संबंधों के बारे में फैली अफ़वाह को दूर करने का प्रयास किया जा सकता है।

 मीडिया में ऐसे चित्र प्रकाशित किए जा रहे हैं जिनमें बग़दादी, मई वर्ष 2013 में उत्तरी सीरिया के दौरे के दौरान मैक्केन के साथ दिखाई दे रहा है। उस समय मैक्केन ने सीरिया की सरकार के विरुद्ध लड़ रहे विपक्षी दल तथाकथित फ़्री सीरियन आर्मी तत्वों से भेंट की थी।

समाचार पत्र लिखता है कि अमरीका के दक्षिणपंथियों ने चित्रों को प्रकाशित करके सेनेटर जान मैक्केन पर आईएस क साथ संबंधों का आरोप लगाया है। जान मैक्केन के प्रवक्ता ब्रायन रोजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बल दिया था कि उत्तरी सीरिया के दौरे के दौरान जो व्यक्ति चित्र में दिखाई पड़ रहा है वह बग़दादी नहीं है बल्कि वह फ़्री सीरियन आर्मी की उत्तरी शाखा का एक कमान्डर है। उन्होंने उसका नाम बताने से इन्कार कर दिया।

 सीरिया के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया फ़ेसबुक पर बल दिया है कि जान मैक्केन ने पिछले वर्ष जून के महीने में सीरिया सरकार के विरोधियों से भेंटवार्ता के दौरान आईएस के प्रमुख अबू बक्र बग़दादी से भेंट की थी जिसके बाद आतंकवादी गुटों से अमरीका के संबंधों को लेकर शंका यथावत बाक़ी है जबकि अभी तक इस गुप्त यात्रा के बारे में अभी तक कोई चीज़ विस्तार से बयान नहीं की गयी है।

नई टिप्पणी जोड़ें