2016 ओलम्पिक खेलों में इस्लाम के प्रचार की तैयारी

ब्राज़ील में इमाम जमाअत और इस्लामी मामलों की सुप्रीम काउंसिल ख़ुद को ओलम्पिक 2016 में इस्लाम प्रचार आंदोलन के लिये तैयार कर रही है।

टीवी शिया इस काउंसिल के प्रमुख ख़ालिद ज़र्क़ तक़ीउद्दीन ने अनातूली समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहाः इस आंदोलन का शीर्षक इस्लाम को पहचानें होगा, और हमने 2014 के फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में इसको आज़माया है जिसकों दर्शकों ने काफ़ी सराहा था।

उन्होंने कहाः इस आंदोलन में ब्राज़ील में रहने वाले जवानों का सहयोग लिया जाएगा और प्रयत्न किया जाएगा कि इस्लामी की सही तस्वीर दिखाई जाए, विशेषकर तब जब्कि देश विदेश के लाखों लोग इन ओलम्पिक खोलों में भाग लेते हैं।

ब्राज़ील में इस्लामी संगठनों के संघ के अध्यक्ष "मोहम्मद हुसैन अलज़ग़बी" ने भी इस सम्बंध में कहाः हम आंदोलन के माध्यम से 2014 के फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप से बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करके मुसलमान और ग़ैर मुसलमान दर्शकों के सामने इस्लाम का वास्तविक चेहरा ला सकें।

नई टिप्पणी जोड़ें