पश्चिमी चैनल इस्लाम की ग़लत छवि दिखाना बंद करेंः टोनी ब्लेयर की साली
बिर्टेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की साली जिन्होंने 2010 में इस्लाम धर्म स्वीकार किया था ने CNN की वेबसाइट पर एक लेख के माध्यम से पश्चिमी देशों द्वारा इस्लाम के चेहरे को ख़राब किये जाने की तीव्र निंदा की है।
टीवी शिया, उन्होंने इस लेख में लिखाः पश्चिम ने पश्चिमी दुनिया में सदैव ही इस्लाम को एक भयानक और जंग वाला धर्म दिखाने का प्रयत्न किया है। उदाहरण के तौर पर एक दो दिन पहले जब मैंने समाचार देखने के लिए टीवी आन किया तो एक लोकप्रिय चैनल पर पहली ख़बर जो थी वह वहाबी आतंकवादी संगठन ISIS के बारे में थी।
उन्होंने लिखा कि यह ख़बर इस प्रकार तैयार की गई थी कि उसका मक़सद केवल इस्लाम के चेहरे को ख़राब करना था, सभी जानते हैं कि ISIS का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है और उसका कोई भी कार्य इस्लामी नहीं है लेकिन इस चैनल के इस ख़बर को इस प्रकार दिखाया कि लोगों को धोखा दे सके और इस्लाम के सम्बंध में उनकी सोंच को नाकारात्मक बना सके।
टोनी ब्लेयर की साली ने आगे लिखाः पश्चिमी चैनल इस्लाम के बारे में सदैव जंग और जिहाद की बाते ही कहते हैं, और इस्लाम की दूसरी चीज़ों को कि जिहाद से अधिक है के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं, और यह लोग जिहाद के बारे में बात करके इस्लाम के चेहरे को ख़राब करना चाहते हैं।
लूरीन बोस ने लिखाः अब जब्कि 11 सितम्बर के दिन हैं तो पिछले सालों की भाति इस साल भी पश्चिमी चैनल इस्लाम और मुसलमानों के बारे में बयान करेंगे और 11 सितम्बर को बहाना बनाकर यह लोगों के सामने इस्लाम के चेहरे को ख़राब किये जाने की कोशिश की जाएगी।
नई टिप्पणी जोड़ें