शियों के आंदोलन को कुचलने के लिए सऊदी अरब की सेना यमन पहुंची

लंदन से छपने वाले समाचार पत्र गार्डिन ने कहा है कि सऊदी सरकार ने बहरैन की क्रांति को रास्ते से भटकाने में बहुत बडा रोल आदा किया है।

टीवी शिया इस समाचार पत्र ने लिखाः सऊदी अरब ने बहरैन में हथियार और सैना भेजकर बहरैन के लोगों की शांतिपूर्ण क्रांति का दमन कर दिया।

आगे यह समाचार पत्र लिखता हैः हम अब भी यह देख रहे हैं कि आले सऊद सरकार यमन में अपनी सेना और ख़ुफ़िया विभाग के विशेष दस्ते को भेजकर और कुछ विदेशी ख़ुफ़िया विभागों के साथ मिलकर यमन के लोगों के आंदोलन को कुचलने की तैयारी कर रहा है।

गार्डिन ने लिखाः आले सऊद अपने आस पास के देशों में शिया मज़हब फैलने से डरा हुआ है और जिस प्रकार से भी संभव हो इस मज़हब के मानने वालों को समाप्त करने पर तुला हुआ है।

स्पष्ट रहे कि कल यमन के शांति पूर्ण प्रदर्शनों पर सरकार ने नज़दीक से गोलियां चलाई हैं जिसमें 10 लोगों की मौत और दसियों के घायल होने के समाचार हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें