यमन की सरकार ने प्रदर्शनकारियों के दमन के लिए ISIS का लिया सहारा
अंसारुल्लाह पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस देश के सत्ताधारियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को दमन करने के लिए अलक़ायदा और isis के सदस्यों का इस्तेमाल किया है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार ज़ैफ़ुल्लाह अलशामी ने यह बताते हुए कि प्रधानमंत्री भवन के सामने होने वाले प्रदर्शन पूर्ण रूप से शातिं पूर्ण थे कहाः सरकार ने प्रदर्शन कारियों को तितर बितर करने के लिए अलक़ायदा और isis आतंकवादियों का सहारा लिया है।
उन्होंने कहाः यमन की सरकार अपनी जनता विरोधी पालीसियों पर अड़ी हुई है।
ज़ैफ़ुल्लाह शामी ने यमन के राष्ट्रपति से मांग की है कि सनआ में प्रदर्शन कारियों पर गोलीबारी के बारे में अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करें।
ज्ञात रहे कि यमन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे होगों पर कल गोलीबारी की गई जिसमें 7 लोगों की मौत हुआ और दसियों घायल हुए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें