सूडान सरकार की शिया विरोधी कार्यवाही का सूफ़ी समुदाय ने भी किया समर्थन!

टीवी शिया, शिया न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार सडान के सूफ़ी समुदाय ने इस देश की सरकार शिया मज़हब के प्रचार को बहाना बनाते हुए ईरान के कल्चर हाउस को बंद करनी की तारीफ़ की है और इस मज़हब को धर्म और देश के लिए ख़तरा बताया है।

सूफ़ी फ़ोरम के सदस्य शेख़ सादुद्दीन ने कहाः इस मामले में तुरन्त आवश्यक क़दम उठाए जाने चाहिए और ज़रूरी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

शेख़ मोहम्मद अलमुनतसिर अज़रीक़ ने भी सूडान सरकार से मांग की कि क़ानून के आधार पर देश की सुरक्षा और शांति के लिये कार्य करें।

लेकिन सूफ़ी फ़ोरम के उप प्रमुख और कट्टपंधी सूफ़ी अब्दुल सलाम कसनज़ानी ने शिया विचारों को विनाशकारी बताते हुए सरकार और जनता के बीच एकता और इसके विरुद्ध मुक़ाबले की मांग की है।

स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब और वहाबियों के दबाव में आकर सूडान सरकार ने कुछ दिन पहले कहा था कि ईरानी कल्चर हाउस को बंद किया जाता है।

नई टिप्पणी जोड़ें