अंसारुल्लाह पार्टी के नेता ने यमन सरकार को दी चेतावनी
यमन में अंसारुल्लाह आंदोलन के नेता ने सत्ताधारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अपनी ज़िद से बाज़ आ जाएं और उन्होंने लोगों से कहा है कि आज सुबह इस देश की राजधानी सनआ के मैदाने अल तग़यीर में एकत्र हो।
अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार सैय्यद अब्दुल मालिक अलहौसी ने कल रात मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहने की बात कही और लोगों से कहा है कि मैदाने अल तग़यीर में एकत्र हों।
अलहौसी ने चेतावनी दी है कि अगर सत्ताधारियों ने लोगों के वाजिब अधिकारों को मुक़ाबले में अपनी ज़िद नहीं छोड़ी तो हम इससे बड़ा क़दम उठाएंगे।
उन्होंने इशारा कियाः लोगों के आंदोलन के मुक़ाबले में भ्रष्ट सात्ताधारियों की सारी कोशिशें नाकाम हो जाएंगी।
सैय्यद अब्दुल मालिक अलहौसी ने यमन सुधार पार्टी से भी कहा है कि वह अपनी समीक्षा करें और लोगों के साथ खड़े हो जाएं, इसी प्रकार उन्होंने कहा कि यमन सुधार पार्टी की ज़िद के बहुत ही बुरे नतीजे सामने आएंगे।
इसी प्रकार इस लीडर ने सावधान किया है कि वह लोग जो आतंकवादी संगठन isis के जैसी विचारधारा वाले हैं वह सरकार में शामिल हो सकते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें