हज का समय और इस्लामी दुनिया की स्थिति, आयतुल्लाह ख़ामेनई की नज़र में

हज का समय और इस्लामी दुनिया की स्थिति, आयतुल्लाह ख़ामेनई की नज़र में

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनाई ने हज संस्कार को इस्लामी जगत के लिए महत्त्वपूर्ण अवसर बताया ताकि एक दूसरे के दृष्टिकोणों से अवगत होकर इस्लामी जगत की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें।

रविवार को वरिष्ठ नेता से ईरान की हज व ज़ियारत संस्था के अधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ने बल देकर कहा कि आज इस्लामी जगत की महत्त्वपूर्ण समस्या, वर्चस्ववादी शक्तियों के व्यापक प्रयास और इस्लामी जगत में मतभेद फैलाने वाले उनके तत्व है और हज के अभूतपूर्व अवसर से लाभ उठाते हुए एकता को मज़बूत करने और मतभेद के कारकों को दूर करने और भ्रांतियों के निपटारे के लिए प्रयास करना चाहिए।

इस्लाम के शत्रु विभिन्न हथकंडों द्वारा इस्लाम के महत्त्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावित करने के प्रयास में हैं और पूर्ण रूप से उन्हें किनारे लगाने की चेष्टा में हैं। वर्चस्ववादी व्यवस्थाएं इसके लिए विभिन्न शैलियों का प्रयोग करती हैं और कुछ मुसलमानों की निश्चेतना से लाभ उठाती हैं। मुसलमानों के मध्य मतभेद के बीज बोना और उनको आपस के छोटे मोटे मुद्दों में उलझा देना और इस्लामी जगत के सशक्त होने में रुकावट पैदा करना, वर्चस्ववादी व्यवस्था के षड्यंत्रों के भाग हैं। इस्लामी जगत के शत्रु अपने  षड्यंत्रों को व्यवहारिक बनाने के लिए मुसलमानों की निश्चेतना से लाभ उठाते हैं और इस प्रकार मुसलमान आपस में भिड़ जाते हैं।

खेद की बात यह है कि कुछ मुसलमान एक दूसरे पर निराधार आरोप लगाकर इस्लाम के शत्रुओं की सेवाएं कर रहे हैं और अमरीका और ज़ायोनी शासन के हितों पर काम कर रहे हैं। इस्लाम के नाम पर तकफ़ीरी गुट का गठन, इस्लामी जगत के लिए कड़ी चुनौती में परिवर्तित हो गया है। तकफ़ीरी गुट अमरीका और अंतर्राष्ट्रीय ज़ायोनिज़्म के समर्थन से, अमरीकी इस्लाम को फैलाने और शुद्ध इस्लाम के विरुद्ध कार्यवाही का प्रयास कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें