जर्मनी के वहाबियों ने शरीआ पुलिस का गठन किया + तस्वीरें
जर्मनी के एक शहर के वहाबी नारंगी रंग के कपड़े पहनकर जिनसे शरीया पुलिस लिखा है रातों में सड़कों पर गश्त करते हैं और जवानों को शरीअत के क़ानून का पालन करने को कहते हैं!
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार जर्मनी में रहने वाले वहाबी वुपर्टल शहर की सड़कों पर रातों में गश्त करते हैं और जवानों को शरीअत के क़ानूनों का पालन करने को कहते हैं, यह लोग नारंगी रंग की जैकेट पहन कर अपने आप को पुलिस की तरह दिखाते हैं।
डॉयचे वेले साइट ने लिखाः जर्मनी के कुछ वहाबी जवान वुपर्टल शहर की सड़कों पर रातों को गश्त करते हैं और लोगों को रोककर उनको इस्लामी क़ानून का ज्ञान देते हैं, यहां तक कि यह वहाबी दुकानों में जाकर ख़रीदारों को इस्लामी कानून का पाठ पढ़ाते हैं।
इन लोगों ने अपने इस कार्य की वीडियों इन्टरनेट पर जारी की है और फेसबुर पर चित्र जारी किये हैं, जर्मन पुलिस का मानना है कि यह लोगग इस प्रकार अपने गुट में और लोगों को शामिल करना चाहते हैं।
पुलिस के पास सुबूत नहीं!
वुपर्टल शहर की पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और लोगों से कहा है कि किसी भी संदिग्ध के बारे में तुरन्त पुलिस को सूचित करें, लेकिन पुलिस का कहना है कि इन कट्टपंथी मुसलमानों के विरुद्ध उनके पास कोई सुबूत नहीं है क्योंकि केवल किसी मज़हब के क़ानून के बारे में बताना जुर्म नहीं है।
लेकिन वुपर्टल शहर के पुलिस अधीक्षक ने कहा हैः जर्मनी में शक्ति केवल सरकार के पास है और लोगों डराना और भड़काना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जर्मनी के होम मिनिस्टर ने भी कहा है किः जर्मनी में शरीअत के लिये कोई स्थान नहीं है, किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह जर्मन पुलिस के नाम का ग़लत इस्तेमाल करे।
वुपर्टल शहर जर्मनी में वहाबियों का गढ़
वुपर्टल शहर जर्मनी में वहाबियों का गढ़ समझा जाता है रोलिंग राइन वेस्टफेलिया राज्यों में वहाबियों की संख्या 1800 है, और इन लोगों ने लंदन के वहाबियों द्वारा सड़को पर गश्त को देखकर जर्मनी में यह कार्य आरम्भ किया है, इन वहाबियों ने एलान किया है कि इसी प्रकार के कार्य जर्मनी के दूसरे शहरों में भी किये जाएंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें