इस्राईल पहुँचा जेहादे निकाह का भूत, 81 प्रतिशत सैनिक महिलाओं का किया गया यौन शोषण

आईएस के आतंकवादियों के बीच प्रचलित जेहादे निकाह अब ज़ायोनी शासन और अतिवादी यहूदियों के बीच दिखाई देने लगा है।

इस्लामिक स्टेट नामक आतंकवादी संगठन से ज़ायोनी शासन का अर्थपूर्ण संबंध प्रतिदिन पहले से अधिक स्पष्ट होने लगा है। अनेक टीकाकार, इस्लाम के नाम पर आईएस की हिंसक कार्यवाहियों द्वारा इस्लाम की छवि को बिगाड़े जाने को संदिग्ध बता चुके हैं और पूर्व अमरीकी एजेंट एडवर्ड स्नोडन जैसे लोग इस गुट को इस्राईल के हाथों गठित और इसके स्वयंभू ख़लीफ़ा अबू बक्र बग़दादी को ज़ायोनी गुप्तचर संस्था मूसाद का प्रशिक्षत कह चुके हैं।

ज़ायोनी शासन की पुलिस ने सोमवार को एक अतिवादी यहूदी गुट के पकड़े जाने की सूचना दी है जो यहूदी लड़कियों को मादक पदार्थों और शराब के सेवन के माध्यम से वेश्यावृत्ति के लिए तैयार करता था और इसे पापों से प्रायश्चित और इस्राईली जनता की मुक्ति का एकमात्र मार्ग बताता था। एक इस्राईली केंद्र ने ज़ायोनी पुलिस के हवाले से इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि यह अतिवादी गुट, जिसके सदस्य इस्राईल के यहूदी व ईसाई धड़े से संबंधित हैं, युवा इस्राईली लड़कियों को इस तर्क के साथ कि व्यभिचार, इस्राईली राष्ट्र को मुक्ति दिला सकता है, धोखा देता था और रोचक बात यह है कि उसने इस काम को आतंकवादी संगठन आईएस की भांति जेहादे निकाह का नाम दे रखा है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस प्रकार का नैतिक भ्रष्टाचार, इस्राईली जनता की मुक्ति में किस प्रकार की सहायता कर सकता है? यह बात भी अभी अस्पष्ट है कि यहूदियों या ईसाइयों को किस चीज़ से मुक्ति मिलेगी तथा इस कार्य का कथित विषय से मुक्ति से क्या संबंध है? अलबत्ता इस कार्य का प्रचार करने वाले इस्राईल की जनसंख्या में वृद्धि में सहायता कर सकते हैं क्योंकि इस्राईल की जनसंख्या दर में निरंतर कमी आ रही है।

इस्राईली पुलिस ने बताया है कि इस गुट के सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उनके विरुद्ध मुक़द्दमा चलाए जाने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। ज़ायोनी पुलिस के अनुसार चार महीने से इस गुट पर गहरी नज़र रखी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि इस गुट की गतिविधियों के बारे में यहूदी बस्तियों में रहने वाले कुछ लोगों की शिकायत के बाद इस पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस बीच इस्राईली टीवी के चैनल सेवन ने एक अलग शोध में बताया है कि इस्राईल की 81 प्रतिशत से अधिक महिला सैनिकों का विभिन्न शैलियों से यौन शोषण किया गया है कि वे वेश्यावृत्ति कर रही हैं। इस शोध में कहा गया है कि दस हज़ार महिला सैनिकों ने आवश्यक सैन्य सेवा समाप्त होते ही इस प्रकार की गतिविधियां आरंभ कर दी हैं।

इस्राईली टीवी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राईल के भीतर देह व्यापार करवाने वाले लोग, लड़कियों को सप्ताह के सात दिनों में 14 से 18 घंटों तक काम के लिए 8 से 10 हज़ार डॉलर में ख़रीदते और बेचते हैं।  इस शोध के अनुसार इस्राईल की हर आठ महिला सैनिकों में से एक का, उच्च सैन्य अधिकारी ने यौन शौषण करते हैं किंतु उनमें से अधिकांश, भय के कारण इस संबंध में कुछ नहीं कहतीं।

नई टिप्पणी जोड़ें