शियों के विरुद्ध जिहाद वाजिब है!
मिस्र की सल्फ़ी वहाबी पार्टी ने एक बयान जारी करके कहा है कि वह इस देश में इस्लामी क़ानून को जारी करने और सेकूलरों से क़ौम को बचाने के लिए सरकार बनाना चाहते हैं।
टीवी शिया यह बयान जो कि न्यूज़ साइट अलमिस्री अलयौम पर जारी हुआ है कहा गया हैः शियों और सेकुलरों के विरुद्ध जिहाद शरई और राजनीतिक तौर पर वाजिब है।
इस पार्टी ने यह बतान देते हुए कहा कि सेकुलरों का यह मानना है कि हुकूमत एक दुनियावी मामला है और दीन का उसमें हस्तक्षेप सही नहीं है और यह लोग काफ़िर है, इस मामले में सारे विद्वान एकमत है।
एक बयान में शियों के विरुद्ध आग उगलते हुए इस सल्फ़ी वहाबी पार्टी ने शियों को नजिस और इस्लाम के लिये ख़तरा बताया और उनको विद्रोही बताते हुए उनसे मुक़ाबले को आवश्यक बताया।
इस सल्फ़ी वहाबी पार्टी का दावा है कि इस प्रकार से समाज में शिया फ़साद को फैलने से रोका जा सकता है और इस्लामी देशों में फ़ितने को रोका जा सकता है।
ज्ञात रहे कि सल्फ़ी वहाबी पार्टी की तरफ़ से यह बयान उस समय जारी हुआ है कि जब इस दुनिया के अधिकतर आतंकवादी संगठन वहाबी और सल्फ़ी विचारधारा के रखने वाले हैं और इस प्रकार उन्होंने इस्लाम के चेहरे को ख़राब किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें