इराक़, सरकार गठन में अमरीकी हस्तक्षेप

इराक़ी संसद में अलएहरार दल के सांसद ने इस देश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया में बग़दाद में अमरीकी दूतावास के हस्तक्षेप की ओर से सचेत किया है।

इराक़ी समाचार एजेंसी अलग़द के अनुसार माज़िन अलमाज़ेनी ने शनिवार को नई सरकार के स्वरूप में हस्तक्षेप के उद्देश्य से बग़दाद में अमरीकी दूतावास की हस्तक्षेपपूर्ण कार्यवाही की ओर से संकेत करते हुए कहा कि हैदर अलएबादी को कि जिन्हें नई सरकार के गठन की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है, विदेशी हस्तक्षेप के विरुद्ध डट जाना चाहिए जो इराक़ की राष्ट्रीय संरचना को कमज़ोर करना चाहती है।

इराक़ी संसद में स्टेट आफ़ लॉ गठबंधन की सांसद आलिया नुसैफ़ ने भी इराक़ में सरकार के गठन की प्रक्रिया में अमरीकी हस्तक्षेप की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमरीका इराक़ में मुख्य मंत्रालयों पर अपने आदमी बिठाने की कोशिश कर रहा है।

दूसरी ओर इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी ने अपने फ़ेसबुक के पेज पर नए मंत्रीमंडल के गठन की प्रक्रिया के अंतिम चरण में होने की ओर इशारा करते हुए लिखा कि कुछ राजनैतिक दलों की ओर से अपने प्रत्याशियों के नाम पेश करने में विलंब और कुछ दलों की ओर से अयोग्य प्रत्याशियों के पेश किए जाने के कारण मंत्रीमंडल के गठन में देर रहो रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें