ब्रिटिश महिलाएं isis को ट्रेनिंग दे रही हैं: संडे टाइम्स

एक ब्रिटिश समाचार पत्र ने यह रहस्योदघाटन किया है कि इस देश की कुछ औरतें isis के सदस्यों को ट्रेनिंग दे रही है।

टीवी शिया संडे टाइम्स ने रॉबर्ट मेंनदक की क़लम से लिखा है किः यह ब्रिटिश औरतें isis की शरई पुलिस का संचालन कर रही हैं, और वहाबियों को ट्रेनिंग दे रही हैं ताकि isis के क़ानूनों को इस संगठन के क़ब्ज़े वालें क्षेत्रों में जारी किया जा सके।

संडे टाइम्स ने कहा हमारे पास सुबूत है जो यह बताते हैं कि कई ब्रटिश औरतें ख़नसा ब्रिगेड की सदस्य है, isis की यह ब्रिगेड केवल महिलाओं के लिये हैं और isis के केन्द्र रिक़्क़ा शहर में है।

ब्रिटिश सुरक्षा सेवाओं के अनुसार इस देश की महिलाएं जो ख़नसा ब्रिगेड में है उनको पता है कि दोनों अमरीकी पत्रकारों जेम्स फ़ूली और स्टीफ़न सातलूफ़ का सर किसने काटा है।

उस व्यक्ति का नाम जॉन है और ब्रिटिश अधिकारियों के अनुसार वह ब्रिटेन की राजधानी का रहने वाला है।

नई टिप्पणी जोड़ें