नूरी मालेकी ने किया आमरली शहर का दौरा


इराक़ी सेना और स्वंयसेवी संगठनों द्वारा आमरली शहर को स्वतंत्र कराए जाने के बाद इराक़ के प्रधानमंत्री नूरे मालेकी जो अपने कार्यकाल के अन्तिम दिनों में हैं ने आमरली शहर का दौरा किया।

नूरे मालेकी ने बद्र ब्रिगेड के कमांजर हादी अलआमेरी से इस अभियान के बारे में बातचीत की और स्वंयसेवकों का आभार व्यक्त किया और कहाः ख़ुदा पर भरोसे और अपने लोगों की सहायता से हम इराक़ से isis  नामी दरिंदों को खदेड़ देंगे।

ज्ञात रहे कि आमरली शहर की आज़ादी का अभियान पिछले सप्ताह 6000 लड़ाकों के साथ आरम्भ हुआ था कि जिसमें शिया स्वंयसेवकों का बहुत बड़ा रोल था।

शिया शहर आमरली 75 से अधिक दिनों तक isis के आतंकवादियों से घिरा रहा था और यह आतंकवादी शहर में पानी, खाने और दवा ने नहीं पहुंचने दे रहे थे और शहर मानवीय आपदा के कगार पर था।

नई टिप्पणी जोड़ें