स्पाइकर कालोनी कांड में ISIS के हाथों से बच जाने वाले एकमात्र कैडिट की आपबीती
अमरीकी समाचारपत्र न्यूयार्क टाइम्स ने उत्तरी इराक़ के सलाहुद्दीन प्रांत के तिकरीत नगर में स्थित स्पाइकर हवाई छावनी में आईएस के आतंकियों के हाथ से जीवित बच जाने वाले एकमात्र व्यक्ति से साक्षात्कार किया है।
अली हुसैन काज़िम ने बताया कि आतंकी इस हवाई छावनी के सैकड़ों कैडिटों को मृत्युदंड देने के लिए तिकरीत नगर के अलक़स्र स्क्वयार ले गए और उनमें से कुछ को एक पंक्ति में खड़ा किया जिसमें वे स्वयं भी शामिल थे किंतु उनकी ओर फ़ायर होने वाली गोली उनके सिर के निकट से गुज़र गई। उन्होंने, स्वयं को उस गढ़े में गिरा लिया जो सामने ही खोदा गया था और अपने आपको मृत दर्शाया। उनके चेहरे पर अपने एक साथी कैडिट का ख़ून लगा हुआ था इस लिए उन्हें मृत समझ लिया गया।
ज्ञात रहे कि तिकरीत की स्पाइकर हवाई छावनी में आईएस के आतंकियों ने जून 2014 में आक्रमण करके एक हज़ार सात सौ कैडिटों की कथित रूप से हत्या कर दी थी।
इन कैडियों की हत्या करने के बाद इनकी लाशों को दजला नदी में डाल दिया गया था, जिसमें से 80 कैडिटों की लाशों को अब तक निकाला जा चुका है।
स्पष्ट रहे कि जून 2014 में isis के आतंकियों ने तिकरित शहर की स्पाइकर छावनी पर हमला किया था और 1700 स्टूडेंट की बहुत ही भयानक तरीक़े से हत्या कर दी थी तकफ़ीरी आतंकवादियों ने 22 साल से कम आयु के 1700 स्टूडेंट को ट्रकों में भर कर तिकरित मैदाने अलक़स्र ले गए और वहां सबको एक साथ खड़ा करके लोगी मार दी।
नई टिप्पणी जोड़ें