कलमा भी न बचा सके isis आतंकियों के हाथों गला कटने से!!
आतंकवादी संगठन isis ने एक सीरियाई नागरिक का कलमा परने के बावजूद गला काट दिया।
आनलाइन समाचार पत्र अमलुरसिद से प्राप्त समाचार के अनुसार सोशल साइटों पर एक चार मिनट की क्लिप जारी हुई है जिसमें दिखाया गया है कि isis एक सीरियाई नागरिक को सीरियाई सरकार का समर्थन करने के आरोप में सर काट रहे हैं, जब्कि यह नागरिक गिरफ़्तारी के समय कलमा पढ़ता है।
सऊदी अरब से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र ओकाज़ ने भी इस बारे में लिखाः सीरियाई नागरिक द्वारा कलमा पढ़ना भी उसके गला कटने से न रोक सका।
इस क्लिप से ऐसा लगता है कि यह नागरिक आतंकवादियों से कह रहा है कि उसके लोगी मार कर क़त्ल कर दिया जाए लेकिन isis के आतंकियों ने उसको ज़मीन पर गिरा दिया और उसका गला काट दिया और अपने इस घिनौने कार्य पर तकबीर कहते हुए फ़ख़्र कर रहे हैं।
सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों को विशेषज्ञ अहमद अलग़ामेदी ने कहाः यह क्लिप isis ने पथभ्रष्ठ्ता का सबूत है और दिखा रही है कि यह संगठन इस्लाम की आधार भूत क़ानून और उसूले दीन को भी नहीं मानता है और बेगुनाहों का ख़ून बहा रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें