isis ने दूसरे अमरीकी पत्रकार का भी गला काट दिया

टीवी शिया प्राप्त समाचार के अनुसार आतंकवादी संगठन isis ने मंगलवार को एक वीडियों जारी करके दावा किया है कि उन्होंने दूसरे अमरीकी पत्रकार स्टीवन सातलूफ़ का भी गला काट दिया है।

फ़्रांस प्रेस ने इस ख़बर को प्रकाशित करते हुए ताकीद की है किः यह वीडियो जो कि अमरीका ने नाम दूसरा पैग़ाम के शीर्षक से जारी हुई है में 31 साल के अमरीकी पत्रकार स्वीनव को नारंजी कपड़ो में घुटनों के बल बैठा दिखाया गया है जिसके पास में चाक़ू लिये हुए एक नाक़ाबपोश खड़ा हुआ है।

इस वीडियों में अमरीकी पत्रकार बाराक ओबामा की विदेश राजनीति की निंदा करते हुए कहा हैः ओबामा तुम्हारी ग़लत विदेशी राजनीति जैसे इराक़ में सेना का भेजना ने हमारी जान ली है, बेहतर यह था कि तुम केवल अपने देश और वहां के नागरिकों के बारे में सोचते।

उसके बाद जल्लाद भी ओबामा के सम्बोधित करके कुछ कहता है और उसके बाद स्टीवन का लगा काट देता है।

इस वीडियो के अंत में तीसरे पश्चिमी पत्रकार डेविड काव्ट्रन हाइन्ज़ (ब्रिटेन) की हत्या करने की भी धमकी दी गई है, और उन सारे दोशों को जो isis के विरुद्ध खड़े हुए हैं को धमकी दी गई है।

नई टिप्पणी जोड़ें