क्या isis वित्तीय स्तर पर आत्मनिर्भर होने वाला है?
टीवी शिया (रिसर्च डेस्क) विश्लेषकों की राय यह है कि आतंकवादी संगठन isis द्वारा इराक़ और सीरिया के एक बड़े क्षेत्र पर क़ब्ज़े और इस क्षेत्र में संसाधनों की लूट ने इन संगठन को दुनिया का सबसे अमीर आतंकवादी संगठन बना दिया है
इस संगठन के क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों में isis के वित्तीय स्रोतों के बारे में भिविन्न प्रकार आकलन किये गए हैं, कुछ विशेषज्ञों और अधिकारियों का मानना यह है कि यह संगठन अपने क़ब्ज़े वाले क्षेत्र में हर दिन 3 से 5 करोड़ डॉलर तक कमा सकता है। लेकिन कुछ दूसरे विशेषज्ञ इससे बहुत बड़ी रक़म के बारे में कहते हैं उनका मानना है कि isis ने तेल के जिन क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कर रखा है केवल उनसे ही रोज़ाना 1 से 2 करोड़ डॉलर कमा सकता है।
अगरचे विशेषज्ञों की राय में मतभेद है लेकिन इससे यह अंदाज़ा अवश्य लगाया जा सकता है कि यह स्रोत isis को वित्तीय आधार पर आत्मनिर्भर बना सकते हैं, जिसके बाद वह बिना विदेशी सहायता के अपनी कार्यवाहियों को बढ़ावा दे सकता है।
आतंकवादी समूहों के विशेषज्ञ हाशिम अलहाशेमी ने अनातूली समाचार से बाद करते हुए कहाः isis ने विभिन्न वित्तीय स्रोतो जैसे तेल के मैदानों पर क़ब्ज़ा तेल की काला बाज़ारी आदि से विदेशी सहायताओं का बेहतरीन विकल्प तैयार कर लिया है।
उन्होंने इस आतंकवादी संगठन के विभिन्न वित्तीय स्रोतों की तरफ़ इशारा करते हुए कहाःइस संगठन ने इराक़ में गेंहू बोने की एक बड़ी ज़मीन और गेहूँ के भंडार पे क़ब्ज़ा कर रखा है और इन लोगों ने इस गेहूँ को मूसल की चक्कियों में पीस कर उसे बाज़ार में बेच दिया है।
इसी प्रकार इन लोगों ने बग़दाद के दक्षिण में बाबुल शहर में इराक़ के एक बहुत बड़े मछली पालन केन्द्र पर क़ब्ज़ा करके आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के कुछ ख़र्चों को पूरा किया है।
विशेषज्ञों ने नागरिकों पर विभिन्न प्रकार के टैक्स को isis का एक और वित्तीय स्रोत माना है और कहते हैं कि यह आतंकवादी संगठन अपने आप को एक हुकूमत मानता है और उनका मानना है कि वह भी दूसरी हुकूमतों की तरह लोगों से टैक्स लेने का अधिकार रखते हैं।
अलहाशेमी आगे कहते हैं कि यह संगठन मूसल में मोबाइल कम्पनियों पर टैक्स, ईसाईयों से जिज़या और वह व्यापारी जिन्होंने शहर नहीं छोड़ा है से पैसा लेकर हर दिन आठ लाख पचास हज़ार डॉलर कमा रहा है।
मध्य पूर्व विशेषज्ञ पॉल सुलिवन का भी कहना है कि isis ने पिछले साल केवल फिरोती की रक़म के तौर पर 40000000 पौंड की रक़म हासिल की है।
नई टिप्पणी जोड़ें