इस्राईल की धमकी गीदड़ भभकी है

ज़ायोनी शासन अब किसी भी युद्ध में सफलता प्राप्त नहीं कर सकता।

ईरान के रक्षा मंत्री हुसैन दहक़ान का कहना है कि इस्राईल की धमकियों में कोई दम नहीं है और अब वह किसी भी युद्ध में सफ़लता प्राप्त नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि ग़ज्ज़ा के ख़िलाफ़ इस्राईल के हालिया 50 दिवसीय युद्ध में ज़ायोनी शासन की अपमानजनक हार वास्तव में क्षेत्र में अमरीकी नीतियों की हार है। अब समय आ गया है कि अमरीकियों को क्षेत्रीय वास्तविकताओं को समझना चाहिए और ज़ायोनी शासन एवं आतंकवाद के समर्थन से बचकर ख़ुद को किसी बड़े भंवर में फंसने से बचाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज, प्रतिरोध इतना शक्तिशाली है कि ज़ायोनी शासन की ओर से किसी भी हमले का मूंह तोड़ जवाब दे सकता है और अपने लक्ष्यों तक पहुंच सकता है।

नई टिप्पणी जोड़ें