आमरली के लोगों ने अपनी आज़ादी पर जश्न मनाया + चित्र
आमरली शहर के लोगो ने इराक़ी सेना और स्वंयसेवी बलों के साथ मिलकर isis आतंकवादियों से शहर की आज़ादी पर ख़ूब जश्न मनाया।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार is आतंकवादी इस शहर को चारों तरफ़ से घेरने और उसकी बिजली, पानी, ख़ाना और दवा को काटने के बाद 70 दिन तक इस शहर में घुसने की कोशिश करते रहे लेकिन इस शहर के निवासियों की वीरता के आगे उनको हार माननी पड़ी, और अन्त में कल इराक़ी सेना ने कुर्द पेशमर्गा और स्वंयसेवी बलों के साथ मिलकर इस शहर को घेरे को तोड़ दिया और इस शहर के लोगों को आतंकवादियों से आज़ाद करा दिया।
इराकी सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल ख़ालिद महमूद ख़लील ने इराक़ी सूचना नेटवर्क से कहाः आमरली के निवासियों ने सुरक्षा बलों और लोगों के साथ मिलकर अपनी आज़ादी पर जश्न मनाया।
ख़ालिद महमूद ने कहाः इन लोगों ने 70 दिन तक प्रतिरोध किया और घरों की छतों, सरकारी इमारतों पर इराक़ी झंडे के लहराते रहने के लिये शहीद और घायल दिये हैं।
उन्होंने कहाः इस शहर के लोग ईद के दिन आतंकवादियों से घिरे होने के कारण ख़ुशी नहीं मना सके लेकिन आज इन लोगों ने ईद वाली ख़ुशी मनाई है।
नई टिप्पणी जोड़ें