आमरली आतंकवादियों के चंगुल से आज़ाद हो गया!!
टीवी शिया अलआलम के रिपोर्टरों ने अपनी रिपोर्ट में इराक़ के शिया शहर आमरली के नाकेबंदी को तोड़े जाने और इराक़ी सेना के इस शहर में प्रवेश की सूचना दी है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इराक़ की सेना और स्वंयसेवी बलों ने सलाहुद्दी प्रांत के आमरली शहर में प्रवेश किया।
इस रिपोर्टर ने सुलह ब्रिगेड और इमाम अली बिर्गेड के इराक़ी सेना के साथ आमरली शहर में प्रवेश के बारे में बताते हुए कहाः इराक़ी बलों ने आमरली और उसके आस पास के गांवों से नाकेबंदी को समाप्त कर दिया है।
स्पष्ट रहे कि सलाहुद्दीन प्रांत का शिया बहुल आबादी वाला शहर है जिसमें लगभग 20 हज़ार शिया परिवार रहते हैं और लगभग 3 महीने से isis के आतंकवादियों ने इस शहर का घेराव कर रखा था, लेकिन इस शहर के लोगों ने उनको शहर में घुसने से रोक रखा था।
नई टिप्पणी जोड़ें